ज्ञान भंडार

सामने आया रोहित शर्मा का रिटायरमेंट प्लान, इस दिन कहेंगे क्रिकेट को अलविदा!

दस्तक डेस्क. मौजूदा समय मे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं । उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल रोहित की कप्तानी में खेली गयी घरेलू टेस्ट सिरीज़ मे न्यूजीलैंड ने 0-3 से टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया था । ‘हिटमैन’ इस हार के सदमे से उबरे ही थे कि टीम इंडिया को दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज मे ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से करारी शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया था ।

अटकलों का दौर शुरू
उनके क्रिकेट करियर पर उठ रहे सवालों के बीच अब उनके रिटायरमेंट को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया अगर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहती है तो रोहित 9 मार्च या इसके बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी मे टीम इंडिया का अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से शुरू होगा।

पहले कर चुके हैं संन्यास की खबरों का खंडन
रोहित कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक आखिरी टेस्ट से बाहर बैठे थे। जिसके बाद से यह कयास लगाए जाने लगे कि वो इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास ले लेंगे। हालांकि, उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा था कि फिलहाल वो टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास नहीं ले रहे हैं । उन्होंने 2024/25 सीजन में आठ टेस्ट खेले और 10.93 के औसत से मात्र 164 रन बनाए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी रनो के लिए तरसे थे रोहित
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए, जिसमें उनका औसत सिर्फ 6.2 का रहा था, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए भारतीय कप्तान द्वारा इतिहास का सबसे खराब औसत बताया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button