ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित कर रहे ट्रेनिंग, ईशांत के साथ होंगे रवाना
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे से होगी. इसके बाद टी~20 सीरीज और टेस्ट सीरीज भी होगी और पहले टेस्ट के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इसको देखते हुए रोहित शर्मा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे है. रोहित के अनुसार वो ठीक हैं लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए उन्हें और समय दिया जिसके बाद उनकी फिटनेस पर चर्चा होने लगी.
हालांकि रोहित ने प्लेऑफ के बाद मुंबई टीम के लिए फाइनल भी खेला जिसमे रोहित ने 68 रन की पारी खेली थी. उन्होंने चोट लगने के बाद दो मैच भी खेले थे. रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की लिमिटेड ओवर के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी.
वैसे विराट पहले टेस्ट के बाद भारत वापस आ जायेंगे क्योंकि उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा अपने बच्चे को जन्म देंगी. इससे पहले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था ईशांत और रोहित टीम में शामिल होने से पहले 14 दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे और दोनों एक साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।