स्पोर्ट्स

रोहित तीसरे टेस्ट में खेलेंगे, इस दिन पूरा होगा क्वारंटाइन

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और भारतीय टीम में रोहित शर्मा के चयन न होने पर खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाराज़गी जताई थी. हालांकि सिडनी में क्वारंटाइन पूरा कर रहे रोहित शर्मा को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है.

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा टीम में बुधवार को मेलबर्न में शामिल होंगे और इसी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल होगा. वैसे अभी ये कहना गलत नही होगा कि ये मैच पांच दिन तक नही चलेगा.

रोहित 14 दिसंबर को ही ऑस्ट्रेलिया चले गए थे . लेकिन नियमों के अनुसार 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ही वो टीम से जुड़ सकेंगे. रोहित शर्मा सिडनी में हैं और उनका क्वारंटाइन 29 दिसंबर को खत्म होगा.

वैसे बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा था कि रोहित को मेलबर्न में क्वारंटाइन किया जाये. वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में होना है लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ये टेस्ट मैच मेलबर्न में होना लगभग पक्का है.

रोहित आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए चोटिल होने के बाद भी आखिरी के मैच और फाइनल में खेले थे. इसके बाद उनकी चोट को लेकर विवाद हुआ था क्रिकेट के कई दिग्गज प्लेयर्स ने बीसीसीआई पर सवाल खड़े किये थे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button