राज्यस्पोर्ट्स

हर मिनट हो रहा है रोहित की चोट का आकलन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक से भारत ने 157 रन से जीत हासिल की. रोहित और चेतेश्वर पुजारा ने चौथे टेस्ट में भारत की जीत की नींव रखी और फिर गेंदबाजों ने कमाल करते हुए भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 से बढ़त दिलाई. इस मैच में रोहित और पुजारा दोनों ही चोट के कारण चौथी पारी में फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे थे.

जहां रोहित बाएं घुटने की चोट से जूझ रहे थे, वहीं रन लेने के दौरान चेतेश्वर पुजारा का टखना मुड़ गया था. दोनों की चोट का स्कैंन किया गया. हालांकि चोट की गंभीरता को लेकर अब तक अधिकारिक बयान नहीं आया है. ये देखा जाना बाकी है कि 10 सितंबर से मैनचेस्टनर में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में चोट इनकी जगह को प्रभावित करती है या नहीं.

हालांकि पुजारा की चोट अधिक गंभीर नजर नहीं आ रही है. जांच के बाद पुजारा दौड़ते हुए नजर आए थे. वहीं रोहित ने अब अपनी चोट के बारे में अपडेट दिया है. रोहित ने चौथे टेस्ट मैच के बाद बोला कि उनकी चोट सही होती दिख रही है. फिजियो ने बोला है कि हर मिनट चोट का आकलन करें. रोहित ने चौथे टेस्ट में 127 रन की पारी खेली थी और वो मैन ऑफ द मैच रहे थे. भारतीय सलामी बल्लेंबाज ने अपने टेस्ट करियर का विदेशी जमीं पर पहला शतक जड़ा था.

Related Articles

Back to top button