

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट ट्राफी
सीएसडी सहारा मैदान पर रॉलिन अकादमी ने मैक्सवेल (82 रन, 37 गेंद, 4 चौके, 8 छक्के), जेंडर स्मिथ (78 रन, 42 गेंद, 14 चौके, 2 छक्के) व ब्रेडेन हिक्स (61 रन, 28 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) की पारियों से निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 263 रन बनाए। एलसीए से अमित यादव ने दो विकेट झटके। जवाब में एलसीए नौ विकेट गंवाकर 242 रन ही बना सका। टीम नेे चंद्रेश (100 रन, 44 गेंद, 13 चौके, 6 छक्के)के शतक से कुछ प्रतिरोध किया लेकिन मैच जीत नहीं सके रॉलिन अकादमी से रेन्को ऐडम्स, डोनोवेन रेनॉट, शेन स्पीड व लॉरेन बोथा को दो-दो विकेट मिले।
सीरीज का फाइनल कल रॉलिन नेशनल अकादमी बनाम एलसीए के मध्य सुबह 11:30 बजे से चौक स्टेडियम पर खेला जाएगा। इससे पहले तीसरे पायदान के लिए यॉर्कर क्लब और लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल का मुकाबला सुबह 7:30 बजे से होगा।