राज्यस्पोर्ट्स

रोनाल्डो ने कोकाकोला सहित इन कंपनियों के लिए किया है प्रचार

स्पोर्ट्स डेस्क : कोका कोला की बोतल हटाने के लिए विवादों में आये फुटबॉल स्टार रोनाल्डो कोका कोला का विज्ञापन भी कर चुके हैं. ये विज्ञापन 2016 का है.

साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी फोटो सामने आई हैं, जिनमें उन्हें अपने हाथ में और कंधे पर कोका कोला की कैन लिए हुए देखा जा सकता है. इस पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ का बोलना है कि जब जागो तभी सवेरा.

हालांकि रोनाल्डो कई स्पोर्ट्सवियर, फुटबॉल बूट्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, क्लोथिंग, ऑटोमोटिव ल्यूब्रिकेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और वीडियो गेम्स की स्पॉन्सरशिप कर चुके हैं. स्पोर्ट्स मार्केट रिसर्च कंपनी रेपुकॉम ने मई 2014 में रोनाल्डो को मोस्ट मार्केटेबल फुटबॉल प्लेयर घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़े : रोनाल्डो के कोका-कोला बोतल हटाने से कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका

2016 में अमेरिकी कंपनी नाइकी ने रोनाल्डो के साथ एक लाइफटाइम डील की थी जिसके तहत रोनाल्डो को नाइकी ने 100 करोड़ डॉलर का भुगतान किया था.

रोंनाल्डो के अलावा नाइकी ने सिर्फ बॉस्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स और माइकल जॉर्डन के साथ लाइफटाइम डील की है. रोनाल्डो ने पुर्तगाल की बड़ी होटल चेन के साथ मिलकर पेस्ताना सीआर7 लाइफस्टायल होटल की श्रृंखला का आगाज किया था.

रोनाल्डो खुद कई होटलों के मालिक हैं. साथ ही अगस्त 2017 में वो इजिप्शियन स्टील के ब्रांड अंबेसडर बने थे. उन्होंने न्यूट्रीशन कंपनी हर्बालाइफ के लिए भी विज्ञापन किया है.

2014 में क्लीयर शैंपू कंपनी रोनाल्डी की एक आधिकारिक पार्टनर बनी थी. इसी वर्ष उन्होंने स्विस वॉच कंपनी टैग ह्यूअर के साथ निजी एंडोर्समेंट डील की थी.

2015 में वो पोकर स्टार्स के ब्रांड अंबेसडर बने थे. जनवरी 2018 में अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी ने रोनाल्डो को पूरे वर्ष के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया था.

साथ ही रोनाल्डो स्मैश एंटरटेनमेंट, बैंको एस्पिरितो सैंतो, कैस्ट्रोल, एंपोरियो अरमानी, सॉकरेड, कोनामी, केएफसी, जेबीएस, सैमसंग, जेकब एंड कंपनी, स्पोर्ट लॉब्स्टर, एमटीजी, अमीरात एयरलाइंस, एल्टिस, एडटीई, एक्सट्रे़ड, एक्सनेस और टोयोटा जैसी नामी कंपनियों के साथ एंडोर्समेंट डील की हैं.

वही रोनाल्डो मोबाइल एप्लीकेशन के क्षेत्र में भी आ चुके हैं. उन्होंने दिसंबर 2011 में ‘हेड्स अप विद क्रिस्टियानो’ नाम का एक गेम लॉन्च किया था. ये सिर्फ आईफोन के लिए था. इसके दो वर्ष बाद दिसंबर 2013 में रोनाल्डो ने ‘विवा रोनाल्डो’ नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन और सोशल मीडिया वेबसाइट लॉन्च की थी.

Related Articles

Back to top button