स्पोर्ट्स

इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से एक गोल दूर रोनाल्डो

स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे अधिक गोल दागने के मामले में जोसेफ बिकान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने अपने करियर में 759 (क्लब और पुर्तगाल के लिये मिलाकर) गोल किये हैं और अब फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल दागने से केवल एक गोल दूर हैं.

35 साल के रोनाल्डो ने ये मुकाम 1037 मुकाबलों में हासिल किया है वही जोसेफ बिकान ने 759 गोल ने सिर्फ 495 मैचों में ये कारनामा किया था. रोनाल्डो के पास अब जुवेंटस और जेनोओ के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना का शानदार अवसर होगा.

रोनाल्डो ने कुछ टाइम पहले ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले (757) को पछाड़कर सबसे अधिक गोल दागने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गये थे. वर्ष 2021 में रोनाल्डो की निगाह एक और रिकॉर्ड पर होंगी. दरअसल, रोनाल्डो इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर से 7 गोल पीछे हैं. वही रोनाल्डो को दुबई में हुए ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में दशक का सबसे बेहतरीन फुटबॉलर चुना गया था.

ये अवॉर्ड जीतने के बाद रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पर खास मैसेज लिखा था-ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा पेप गार्डियोला दशक के बेस्ट कोच चुने गये थे. इसके साथ वर्ष 2020 के बेस्ट फुटबॉलर राबर्ट लेवांडोवस्की बने थे. इसके साथ बेस्ट कोच का अवॉर्ड हेन्स फ्लिक को मिला था. लेवांडोवस्की रोनाल्डो और मेसी दोनों को पीछे छोड़ते हुए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुने गये थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button