मनोरंजन

रोनित रॉय की कंपनी करेगी सैफ की सुरक्षा, जानिए कौन है सिक्योरिटी फर्म

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, 15 जनवरी को उनके घर पर हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना में एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान पर छह बार चाकू से वार किया था। घटना के घटने के बाद सैफ के घर और उनकी पर्सनल सिक्योरिटी टीम पर सवाल उठाए गए। ऐसे में सैफ ने अस्पताल से वापस आने के बाद सबसे पहले अपनी सिक्योरिटी टीम बदली। उन्होंने अपनी सुरक्षा का जिम्मा जाने माने एक्टर रोनित रॉय की फर्म को सौंपा।

रोनित रॉय पिछले 25 सालों से ये फर्म चला रहे हैं। उन्होंने साल 2000 में इस फर्म की शुरुआत आमिर खान के साथ की थी। तब आमिर ‘लगान’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एएनआई के मुताबिक, रोनित की सिक्योरिटी फर्म का नाम “ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन” है। उन्होंने सैफ से पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ काम किया है। वहीं एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनित रॉय की फर्म सैफ के अलावा करण जौहर और कटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी दे चुकी है।

सैफ ने सिर्फ अपनी सिक्योरिटी टीम ही नहीं बदली है, उन्होंने अपने घर की भी सुरक्षा बढ़ाई है। उन्होंने अपने घर के अंदर और अपनी बिल्डिंग के कॉरिडोर में CCTV कैमरे लगवाए हैं। वहीं घर की बालकनी में स्टिल की जाली वाली ग्रिल लगवाई है ताकि कोई भी इस रास्ते से कोई भी उनके घर तक न पहुंच पाए।

Related Articles

Back to top button