2023 में उम्मीद! वाराणसी, मिर्जापुर, मथुरा-वृंदावन व चित्रकूट में मिलेगी रोप-वे की सुविधा
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार वर्ष 2023 में प्रदेशवासियों को और बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम करने जा रही है। प्रदेश के तीन तीर्थनगरी वाराणसी, मिर्जापुर, मथुरा-वृंदावन और चित्रकूट में रोप-वे की सुविधा लोगों को दी जाएगी। आवास विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही बरेली, झांसी व प्रयागराज जैसे शहर में लोगों को बेहतर सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाइट मेट्रो रेल चलाने की दिशा में काम शुरू होगा।
राज्य सरकार प्रदेश के तीर्थ स्थलों को बेहतर सुविधाओं वाला बनाने की दिशा में काम कर रही है। खासकर वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट और मथुरा-वृंदावन में आने वालों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। इन शहरों में काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। आवास विभाग इसीलिए चाहता है कि इन चारों शहरों में रोप-वे की सुविधा दी जाए। वाराणसी में यह काम शुरू हो गया है, शेष अन्य तीन शहरों में जल्द ही कंपनी का चयन करते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराया जाएगा। वर्ष 2023 में इन तीनों शहरों में रोप-वे चलाने की दिशा में काम शुरू हो जाएगा।
प्रदेश के तीन शहरों लखनऊ, कानपुर व आगरा में मेट्रो के बाद गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज जैसे शहरों में मेट्रो रेल चलने की योजना है। गोरखपुर में लाइट मेट्रो का डीपीआर मंजूर हो चुका है। बरेली, झांसी और प्रयागराज में लाइट मेट्रो के लिए सर्वे का काम शुरू होगा। पहले चरण में उन्हें जरूरी क्षेत्रों में मेट्रो रेल चलाई जाएगी, जिन पर सर्वाधिक लोग चलते हैं। आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।
ये होंगे पूरे काम
- प्रदेश के 10 शहरों में स्मार्ट सिटी की चल रही 315 परियोजनाओं जून 2023 तक पूरी हो जाएंगी
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जरूरतमंदों को मकान दे दिया जाएगा
- डीएवाई-एनयूएलएम में 20 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार दिया जाएगा
- प्रदेश के 59 शहरों का अपना होगा मास्टर प्लान, इसके आधार पर तय होगा शहरी दायरा