राज्यस्पोर्ट्स

रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के अर्धशतक ने बदला मैच का रुख

स्पोर्ट्स डेस्क : जेम्स एंडरसन (3 विकेट) के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत को पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट कर दिया. जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 120 रन बनाते हुए 42 रन की बढ़त ली.

हसीब हमीद 130 गेंदों में 11 चौके से 60, रोरी बर्न्स 125 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का से नाबाद 52 रन बनकर खेल रहे थे. जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज 40.4 ओवरों में ऑलआउट हुई उसी पर रोरी बर्न्स और हमीद ने मिलकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इन दोनों ने 42 ओवरों की बैटिंग में भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं.

दूसरे दिन जब टीम इंडिया उतरेगी तो उसकी कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड टीम की पहली पारी समेटकर बड़ी बढ़त से रोकने की. हालांकि, मेजबान के सभी विकेट बचे हुए हैं तो भारतीय टीम को पूरे दमखम से मोर्चा संभालना होगा. पिछले नौ महीने में ये दूसरा अवसर है जब टीम इंडिया पारी में 100 रन भी बनाने में विफल रही है.

पिछले वर्ष दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गयी थी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर था. लार्ड्स में बेहतरीन जीत के बाद भारत का पिछले 34 वर्ष में पहले दिन की पिच पर ये न्यूनतम स्कोर है. टीम इंडिया पिछली बार पहले दिन की पिच पर 100 रन से कम के स्कोर पर 1987 में आउट हुई थी जब नयी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर वेस्टइंडीज ने दिलीप वेंगसरकर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को केवल 75 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

हेडिंग्ले पर भारत की ओर से केवल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (105 गेंद में 19 रन) और अजिंक्य रहाणे (54 गेंद में 18 रन) की दोहरे अंक में पहुंचने में कामयाब रहे. टीम की ओर से इसके बाद बड़ा योगदान 16 रन के साथ अतिरिक्त रनों का रहा. शानदार स्विंग का नजारा पेश करते हुए एंडरसन (छह रन पर तीन विकेट) ने मैच के पहले घंटे में ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और कप्तान विराट कोहली (7) को आउट कर दिया.

भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा और पहले पांच बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हो गये. भारत ने अपने आखिरी छह विकेट केवल 22 रन जोड़कर गंवाए जिससे लंच के बाद टीम 40.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गयी.

क्रेग ओवरटन (14 रन पर तीन विकेट), ओली रोबिनसन (16 रन पर दो विकेट) और सैम कुरेन (27 रन पर दो विकेट) ने एंडरसन के बनाये दबाव का फायदा उठाकर भारतीय पारी को समेटा. इंग्लैंड के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय पारी में केवल छह चौके लगे.

कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, उनका ये फैसला किया उलटा पड़ गया. एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने लॉर्ड्स में पिछले मैच में शतक मारने वाले राहुल (0) को पहले ओवर में ही आउट किया.

राहुल ने ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर ने कैच लपका. पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका मारा, एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 20 रन कर दिया.

रोहित और रहाणे ने इसके बाद टीम को संभाला. दोनों ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी सैम कुरेन के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट मारे. रहाणे ने इस तेज गेंदबाज पर दो, रोहित ने सुबह के सत्र का एकमात्र चौका मारा. रहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर मंत टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

अगले ओवर में रोबिनसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. भारत ने लंच तक चार विकेट पर 56 रन बनाये. भारत ने लंच के बाद चौथे ओवर में ही ऋषभ पंत (2) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने रोबिनसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिया. भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित, मोहम्मद शमी (0), रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह के विकेट गंवाए जिससे टीम का स्कोर 67 रन पर पांच विकेट से 67 रन पर नौ विकेट हो गया.

ओवरटन ने मोहम्मद सिराज (3) को कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराके भारतीय पारी को खत्म किया. भारत ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इंग्लैंड ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज डोम सिबले की जगह डेविड मलान, चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओवरटन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.

Related Articles

Back to top button