नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की कमान राकेश अस्थाना के हाथ में आने के बाद फोर्स में काफी तेज गति से बदलाव किया जा रहा है। पीसीआर यूनिट को थाने से जोड़ने के बाद दिल्ली पुलिस के थानों की कार्यशैली में भी बदलाव होने जा रहा है। जी हां अब राजधारनी के थानों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रोटेशन सिस्टम पर लागू होने जा रहा है। थाने के कर्मी अब शिफ्टों में काम करेंगे और हर थाने के एसएचओ समेत तीनों इंस्पेक्टर को साप्ताहिक अवकाश भी मिलेगा। यह निर्देश नए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिया है।
अभी कोई शिफ्ट ड्यूटी नहीं थी
दिल्ली में अभीतक थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की कोई शिफ्ट ड्यूटी नहीं थी। इस कारण कई बार पुलिसकर्मियों को 24 से 48 घंटे तक भी लगातार काम करना पड़ता था। यहां तक की साप्ताहिक अवकाश तक की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। जबकि देश के दूसरे मेट्रो शहर मुंबई की बात करें तो वहां के थाने 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में पुलिसककर्मी ड्यटी करते हैं।
क्या होगी थाने में नई व्यवस्था
थानों में तैनात इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था शुरू करने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरा इंस्पेक्टर काम देखेगा। दरअसल एक थाने में इंस्पेक्टर स्तर के तीन अधिकारी होते हैं। इसमें एसएचओ, इंस्पेक्टर इनवेस्टिगेशन और इंस्पेक्टर-एटीओ। पुलिस कमिश्नर ने यह निर्देश दिया है कि इनमें से कोई भी एक साप्ताहिक अवकाश पर होगा तो इनका काम दूसरा इंस्पेक्टर देखेगा।