रूह कंपा देने वाली वारदात; नशेड़ी बेटे ने ईंट से कूचकर की पिता की हत्या, फिर लाश के पास ही सोता रहा…

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर नशे की हालत में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। 19 साल के लड़के को नशे की लत लगी हुई थी। नशे में उसने अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि आरोपी हत्या करने के बाद अपने पिता की लाश के पास ही सोता रहा।
जानिए पूरी घटना
यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव का है। यहां पर नशे की लत ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। दरअसल, एक 19 साल के लड़के उदय को नशे की लत थी। वो लंबे समय से नशा करता था। नशे में ही उसने अपने पिता को ईट से कूच दिया। हत्या करने के बाद वो पड़ोस में रह रहे अपने चाचा के घर गया और कहा कि उसने अपने पिता का मर्डर कर दिया है।
लाश के पास ही सोता रहा नशेड़ी बेटा
पड़ोसियों के दरवाजे पर जाकर उसने अपने पिता को मार देने की बात कही। लेकिन उन्होंने इसे पिता-पुत्र के रोज़मर्रा के नशे में होने वाले झगड़ा समझकर मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सुबह जब वो उनके घर गए तो कमरे से खून बहता दिखा। उन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर मृतक का शव पड़ा था। शव देखकर उन सब के होश उड़ गए। लाश के पास ही मृतक का नशेड़ी बेटा सोया हुआ था। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने बताया कि दोनों बाप-बेटे लंबे समय से नशे के आदी थे और ख़ासकर संपत्ति संबंधी विवाद भी हत्या की वजह हो सकता है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।