लखनऊ: राउंड टेबल इंडिया के लखनऊ चैप्टर लखनऊ राउंड टेबल – 136 व लखनऊ लेडीज सर्किल – 84 द्वारा सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी के द पाल्म्स गोल्फ कोर्स में एक गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 8.00 बजे राउंड टेबल इंडिया के नेशनल सेकेटरी अक्षय डूगर जी के कर कमलों से हुआ.
इस अवसर पर श्री डूगर ने आयोजन की सराहना की साथ ही इस आयोजन के उद्देश्य को सराहा. इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया के लखनऊ चैप्टर के सेकेटरी पीयूष अग्रवाल ने राउंड टेबल इंडिया के ” फ्रीडम थ्रू एजुकेशन ” कार्यक्रम को एक सार्थक पहल बताया. श्री अग्रवाल ने कहा की समाज के सभी वर्ग अगर इस प्रकार देश के विकास के लिए आगे आये तो देश का स्वरुप और तेज़ी से बदल सकता है. इस टूर्नामेंट में तकरीबन 70 लोगों ने शिरकत की. देश के विभिन्न भागो से आये हुए प्रतिभागियों को लखनऊ वासियों ने हाथों हाथ लिया. टूर्नामेंट में हर उम्र के महिला पुरुष सम्मिलित हुए कार्यक्रम का सफल समापन अपराह्न 3.00 बजे हुआ. इस टूर्नामेंट से आने वाली आय को संस्था द्वारा एसआर एम् एस व आर टी आई के संयुक्त प्रयास से चल रहे स्कूल के तकरीबन 400+ बच्चों को शिक्षा , पुस्तकें व अन्य अवस्यक्ताओं को पूरा करने में खर्च करती है . राउंड टेबल इंडिया के अंतर्गत इस मुहीम में देश भर में तकरीबन 2588 विद्यालयों में 6189 स्मार्ट क्लास तैयार कराकर लाखों बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है