ऑटोमोबाइल

Royal Enfield की बिक्री में अचानक आई 16.5% की गिरावट, जानिए और किन बाइक्स की घटी बिक्री

Royal Enfield ने मई 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने मई 2019 में अपनी कुल 62,371 बाइक्स की बिक्री की है। इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 74,697 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान Royal Enfield की बिक्री में 16.5 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, निर्यात की बात करें, तो Honda ने मई 2019 में 450 यूनिट्स का निर्यात किया है।

वहीं, अगर घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें, तो Royal Enfield ने मई 2019 में अपनी कुल 60,211 बाइक्स की बिक्री है। इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो कंपनी ने 72,510 मोटरसाइकिल्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 17 फीसद की गिरावट आई है।

जनवरी में Royal Enfield की इन बाइक्स की घटी बिक्री

Royal Enfield 650 Twins ने जनवरी 2019 में 1,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। साल के पहले महीने में Royal Enfield 650 Twins के 1,069 यूनिट्स बिके। इसे महीने 500 सीसी रेंज वाली Bullet, Thunderbird और Classic की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई। जनवरी में Royal Enfield Bullet के केवल 127 यूनिट्स बिके, जहां इस बाइक की बिक्री में 51 फीसद की साल-दर-साल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, Royal Enfield Thunderbird की जनवरी 2019 में 146 बाइक्स बिकीं। जनवरी महीने में Thunderbird की बिक्री में 19 फीसद की साल-दर-साल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। जबकि, Royal Enfield Classic की जनवरी 2019 में 854 यूनिट्स की बिक्री हुई, जहां इस बाइक की बिक्री में 68 फीसद की साल-दर-साल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।

फरवरी में भी जारी रही गिरावट

जनवरी के बाद फरवरी 2019 में भी इन बाइक्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। फरवरी 2019 में Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की 1,445 बाइक्स बिकीं। वहीं, Royal Enfield Bullet 500 की फरवरी 2019 में 140 बाइक्स बिकीं। फरवरी महीने में Bullet 500 की बिक्री में 68 फीसद की साल-दर-साल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। जबकि, Royal Enfield Classic की फरवरी 2019 में 613 यूनिट्स बिके। फरवरी 2019 में Royal Enfield Thunderbird 500 की 145 बाइक्स बिकीं।

Related Articles

Back to top button