RPF Group E : नतीजे हुए जारी, जानें- कितने लोग हुए पास
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स ने ग्रुप-ई पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की गई परीक्षा (RPF Group E Constable Exam) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
रेलवे फोर्स ने नतीजे जारी करते हुए 2084 सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन सभी परीक्षार्थियों के नाम हैं, जिन्हें फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सलेक्ट किया गया है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी.
ग्रुप-सी पदों की इस परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर से 23 दिसबंर में किया गया था. लिखित परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद फरवरी के आखिरी हफ्ते में पीएसटी के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, उनके आगे की प्रक्रिया के लिए एडमिट कार्ड और अन्य जानकारी भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
– अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक ‘RPF recruitment for the post of Constable 1/2018’ पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको किसी अन्य पेज पर रि-डायरेक्ट किया जाएगा.
– यहां मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें.