करिअर

RRB ग्रुप D: आज जारी होगा Mock Test लिंक, इन वेबसाइट्स पर दे सकते हैं टेस्ट

17 सितंबर रेलवे भर्ती बोर्ड ‘ग्रुप डी’ परीक्षा का आयोजन करेगा. आज सीबीटी ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा के लिए बोर्ड मॉक लिंक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर देगा. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह  नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जा सकते हैं, बता दें, बोर्ड ने उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का शहर और शिफ्ट के बारे में जानकारी 9 सितंबर को दे दी थी.

ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड ग्रुप सी तरह ही 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार 13 सितंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं रेलवे बोर्ड का कहना है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही फर्जी जानकारी देने वाली वेबसाइट से बचें.

भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 62907 रिक्त पदों को पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें हेल्पर, ट्रैक मेन्टेनर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, असिस्टेंट प्वॉइन्ट्समैन, गेटमैन और पोर्टर आदि पद शामिल है.

देखें- रेलवे ग्रुप ‘डी’ Mock Test के लिए आधिकारिक वेबसाइट

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

कैसा होगा ‘रेलवे ग्रुप डी’ की परीक्षा का पैटर्न..

उम्मीदवारों का पहली परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब 90 मिनट में देना होगा. उसके बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा और उसकी योग्यता पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होगी.  बतादें, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को परीक्षा में 120 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस विषय में सवाल पूछे जाएंगे.

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button