RRB Group C में अगर वापस नहीं आए हैं पैसे? तो करें ये काम
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद उम्मीदवारों की फीस रिफंड करना भी शुरू कर दिया है. बोर्ड ने अपनी सभी रिजनल वेबसाइट पर आवेदन फीस रिफंड करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है, जहां उम्मीदवार रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद उम्मीदवारों के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा.
अपने पैसे वापस प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद रजिस्ट्रेन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड के माध्यम से रिफंड की प्रक्रिया को पूरी करें. यह रिफंड लिंक उन लोगों के लिए हैं, जिनके पैसे गलत बैंक डिटेल की वजह से अभी तक भेजे नहीं गए हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को अपनी बैंक डिटेल सही करनी होगी और वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करनी होगी.
बता दें कि उम्मीदवारों को अपनी डिटेल में बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड देना आवश्यक होगा. गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2018 में किया गया था. वहीं बोर्ड ने एक बार पहले नतीजे जारी किए थे, लेकिन उसे रद्द कर फिर से पिछले हफ्ते में रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्टेज-2 की परीक्षा में हिस्सा लेना होगा, जो कि अगले हफ्ते होने जा रही है.
RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB रांची (rrbranchi.gov.in)
RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)