RRB Group D ने बदली फिजिकल टेस्ट की तारीख
RRC Group D PET 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) और ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए होने वाली फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) की तारीखों में बदलाव कर दिया है. बता दें, पहले ये परीक्षा 26 से 30 मार्च तक होने वाली थी. लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण इस परीक्षा को 3 से 6 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी.
वहीं जो छात्र ये टेस्ट देने वाले हैं वह इससे जुड़ी सभी जानकारियां आप RRC ECR की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर देख सकते हैं. बता दें कि परीक्षा का इसका एडमिट कार्ड 29 मार्च को अपलोड किया जाएगा जिसमें परीक्षा का स्थान और समय दिया होगा. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड और एक वेलिड फोट, आई डी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.
जानें- कैसे होगी फिजिकल टेस्ट की परीक्षा
पुरुष उम्मीदवार
पुरुष उम्मीदवाकर 35 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी. साथ ही 4 मिनट और 15 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तय दौड़कर तय करनी होगी.
महिलाएं उम्मीदवार
महिला उम्मीदवाकर 20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी. साथ ही 5 मिनट और 40 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तय दौड़कर तय करनी होगी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट
जो उम्मीदवाप फिजिकल टेस्ट परीक्षा क्लियर कर लेते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा. जिसके बाद चुने गए उम्मीदवारों के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति रेलवे प्रशासन की ओर से की जाएगी.
1.8 करोड़ उम्मदीवार हुए थे शामिल
आरआरबी अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा के लिए 1.8 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ग्रुप-डी पदों की लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए करीब 62,907 पदों पर किया जाएगा.
RRB group D 2018: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1- कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट
2. कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट (उम्मीदवारों के नाम और पिता / माताओं के नाम को सत्यापित करने के लिए)
3. इनकम सर्टिफिकेट (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए)
4. नियुक्ति की तारीख के साथ सेवारत कर्मचारियों से एनओसी
5. कास्ट सर्टिफिकेट ( जाति प्रमाणपत्र)
6. ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का सेल्फ सर्टिफिकेशन