करिअर

RRB Group D Exam: अगर अभी तक वापस नहीं आए पैसे? जरूर करें ये काम

रेलवे रिक्रटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप डी (RRB Group D Exam) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था और परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. जिन परीक्षार्थियों ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group D Exam) में सफलता हासिल की है, वो परीक्षार्थी आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. वहीं, परीक्षा (Group D Exam) में फेल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान किया जाना है, जिसमें कई परीक्षार्थियों को भुगतान कर दिया गया है. अगर आपको पैसे वापस नहीं मिले हैं तो आप इन स्टेप्स के जरिए अपना पैसा वसूल सकते हैं.

क्यों नहीं रिटर्न हुए पैसे?

– आरआरबी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस परीक्षा में उन उम्मीदवारों को पैसे वापस नहीं मिले हैं, जिनकी बैंक डिटेल में आईएफएससी कोट, कस्टमर आईडी, ब्रांच आदि की जानकारी या तो सही नहीं है या उपलब्ध नहीं है.

– वहीं उम्मीदवारों को भी पैसे वापस नहीं मिले हैं, जिनके एक अकाउंट नंबर को कई ऐप्लीकेशन में लिंक किया गया है.

– साथ ही जिन उम्मीदवारों ने बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी नहीं दी है, उन्हें भी पैसे रिटर्न नहीं किए गए हैं.

अब क्या करना होगा?

जिन उम्मीदवारों को पैसे वापस नहीं मिले हैं, उम्मीदवारों के लिए आरआरबी ने बैंक डिटेल अपडेट करने के लिए लिंक शुरू कर दिया है. अगर आपकी बैंक डिटेल में कोई गलती है या कोई जानकारी नहीं दी गई है तो उम्मीदवार आरआरबी के इस लिंक पर जाकर जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

कब तक कर सकते हैं अपडेट

उम्मीदवार 22/03/2019 से 28/03/2019 तक इस लिंक पर जाकर जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस व ईमेल के जरिए भी अकाउंट डिटेल्स ठीक करने की सूचना दी जाएगी.

गौरतलब है कि करीब 1.18 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी टेस्ट में हिस्सा लिया था, जिसमें से करीब 1.8 लाख उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है.

Related Articles

Back to top button