टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बिना टिकट यात्रा, सामान के वसूले 18.70 करोड़ रु

अहमदाबाद: पश्चिम रेलवे ने नवंबर में बिना टिकट यात्रा और बिना बुक किए सामान के लगभग 2.81 लाख मामलों में 18.70 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने स्वरूप वसूल की है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे अनधिकृत यात्रा पर रोक लगाने के लिए नियमित टिकट चेकिंग अभियान चला रही है। इन गहन अभियानों के कारण पश्चिम रेलवे ने टिकट चेकिंग के माध्यम से जुर्माने स्वरूप राशि एकत्र करने के पिछले पांच वर्षों के अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 2000 से अधिक टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ पश्चिम रेलवे ने नवंबर 2021 के महीने में बिना टिकट यात्रा और बिना बुक किए सामान के लगभग 2.81 लाख मामलों में 18.70 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने स्वरूप प्राप्त की।

अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 तक की गई जांच के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित बिना टिकट/अनियमित यात्रा के लगभग 9.60 लाख मामले पकड़े गए, जिनके परिणामस्वरूप 55.28 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई। इस अवधि के दौरान आरक्षित टिकटों के हस्तांतरण के चार मामलों में 7,425 का जुर्माना लिया गया। इसके अलावा 332 भिखारी एवं 472 अनधिकृत फेरीवाले आदि को भी पकड़ा गया, जिनमें से 134 से 48,190 रुपये रेलवे बकाये के रूप में वसूल किये गये। 338 व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया गया और जुर्माना लगाया गया तथा 1,27,370 रुपये जुर्माने स्वरूप प्राप्त किए गए।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सभी अनुमति प्राप्त श्रेणियों के यात्रियों को उचित और वैध टिकटों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई है और असुविधा से बचने के लिए यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र साथ रखना चाहिए और हमेशा मास्क के साथ यात्रा करना चाहिए। यह भी अनुरोध किया जाता है कि यात्रियों को उचित चिकित्सा और सामाजिक प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए जैसा कि कोविड़-19 के लिए अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button