फीचर्डराष्ट्रीय

RSS कार्यकर्ताओं से बोले ADM- क्या पागल खाने से आए हो, धक्का मार के बाहर निकाल दूंगा

एजेन्सी/ pratapgarh-3प्रतापगढ़ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौच कर नई परेशानी मोल ले ली है.

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्त्ता रामनवमी के पर्व पर जुलूस के लिए अनुमति लेने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पास गए थे, पर गालियां सुनकर लौटना पड़ा. इसको लेकर आरएसएस ने विरोध जताया है.

इस मामले के बाद आरएसएस ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर का बस गांधी चौराहे पर प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ पुतला फूंका. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुर्दाबाद के जम कर नारे लगाए.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हिम्मत जैन और जिला प्रचार प्रसार मंत्री अशोक टांक कलेक्टर से रामनवमी के पर्व पर जुलूस के लिए अनुमति लेने पहुंचे थे. कलेक्टर नहीं मिले, तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव के पास अनुमति लेने पहुंचे. अनुमति तो दी नहीं मिली, उल्टा साहब ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि ‘यह कोई टाइम है आने का, तुम्हें इतना लेट ही सब कुछ क्यों याद आता है, क्या पागल खाने से आए हो, धक्का मार के बाहर निकाल दूंगा’

आरएसएस का आरोप यह भी है कि एडीएम ने जातिगत गाली-गलौच भी किया है. ऐसी स्थिति में आरएसएस ने प्रतापगढ़ थानाधिकारी से कार्रवाई की अपील भी की है, तो इधर सीएम को लेटर भी भेजा है.

खबर यह भी है कि आरएसएस के इस विरोध को स्थानीय नेताओं का भी खूब समर्थन मिल रहा है. ऐसे में वह एडीएम पर कड़ी कार्रवाई की राह देख रही है.

Related Articles

Back to top button