एजेन्सी/ जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी कन्हैया कुमार नागपुर के नेशनल कॉलेज में एक प्रोग्राम में पहुंचे। प्रोग्राम दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और कन्हैया कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। कन्हैया कुमार अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि प्रोग्राम के दौरान जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर चप्पले भी फेंकी गई।
इससे पहले कन्हैया के सुबह नागपुर पहुंचने पर उनके वाहन पर भी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।