

शिविर के समापन समारोह में समिति की अखिल भारतीय प्रमुख संचालिका शांता कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस अवसर पर प्रशिक्षित युवतियों ने सामूहिक तौर पर शिविर में हासिल किए गए प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया।
19 जून से तीन जुलाई तक चले प्रशिक्षण शिविर में प्रथम वर्ष में 25 और द्वितीय वर्ष में 52 युवतियों ने प्रशिक्षण हासिल किया। सोमवार को पथसंचलन मुबारकमंडी से होता हुआ पंजतीर्थी, कच्ची छावनी, परेड, श्री रणवीरेश्वर मंदिर, सिटी चौक, सुपर बाजार, पुरानी मंडी, लिंक रोड, जैन बाजार से होते मुबारकमंडी में ही संपन्न होगा।