नई दिल्ली: पंजाब के अबोहर में दलित समुदाय के दो लोगों के हाथ-पैर काटे जाने के पर और पीएम मोदी के एक कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को कथित तौर पर न आने के लिए कहे जाने पर कांग्रेस ने संसद पर जमकर हंगामा किया।
वहीं, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी कहा कि असम के बारपेटा में स्थित मंदिर में आरएसएस के लोगों ने मुझे अंदर जाने से रोका। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे मंदिर के अंदर जाने से रोकने वाले आरएसएस वाले कौन होते हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिनों के केरल दौरे पर हैं और पीएम बनने के बाद यह उनका पहला केरल दौरा है। इस दौरे को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। पीएम के एक कार्यक्रम से केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को कथित तौर पर दूर रहने को कहा गया है।
वहीं, दूसरी ओर पंजाब के अबोहर में दलित समुदाय के दो लोगों के हाथ-पैर काटे दिए गए। यह घटना जिस फार्महाउस पर घटी, वह अकाली दल के एक नेता का बताया जा रहा है। इन दोनों घटनाओं से नाराज कांग्रेस ने सोमवार को संसद में मुद्दा बनाकर जमकर हंगामा किया।