RSS से जुड़ेंगे निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर
लखनऊ. उत्तर प्रदेश निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ने का ऐलान किया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह से विवाद के चलते निलंबित हुए उत्तर प्रदेश काडर के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को अपने लिखित बयान में कहा, आरएसएस राष्ट्रीय सोच और निश्चित सांस्कृतिक विचारों का सामाजिक संगठन है.
उन्होंने महाराष्ट्र कॉडर के पूर्व आइपीएस अधिकारी एसएम मुशरिफ के उस बयान को निंदनीय बताया है जिसमें उन्होंने आरएसएस को भारत का नंबर एक आतंकी संगठन ठहराया है. ठाकुर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संगठन को आतंकवादी संगठन बताना निंदनीय होने के साथ आतंक के वास्तविक खतरों से भटकाने का प्रयास भी है. यह प्रवृत्ति देश और समाज के लिए खतरनाक है.
गौरतलब है कि कुच्छ दिनों पहले अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का निर्णय लिया है. नूतन का कहना है कि अपनी बात मजबूती से समाज में रखने के लिए राजनीतिक पार्टी का साथ जरूरी है. वहीं नूतन ने कहा कि भाजपा में शामिल होने का मुख्य कारण यह है कि इस पार्टी में वंशवाद नहीं है. भाजपा में सर्वाधिक आंतरिक लोकतंत्र है. यह विभिन्न वर्गों में विभेद नहीं करती है. एक अखिल भारतीय पार्टी है और राष्ट्रीयता की भावना पर आधारित है. जल्द ही मैं औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करूंगी.
बता दें कि नूतन और अमिताभ दोनों ही लम्बे समय से सामाजिक कार्य करते रहे हैं. अमिताभ ठाकुर पेशे से आईपीएस अधिकारी हैं तो वहीं नूतन हाईकोर्ट में वकील हैं. तमाम मुद्दों पर जनहित याचिका दायर करने का रिकॉर्ड पहले से ही नूतन ठाकुर के नाम है.