आरएसएस ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
बांगरमऊ-उन्नाव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा कार्यकर्ता जिले भर में कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र व पुष्प भेंट कर सम्मानित कर रहे है। कोविड (19) वैश्विक महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सेवा कार्य करने के साथ ही उन लोगो का भी सम्मान करने में जुटे है जो इन विषम परिस्थितियों में देश सेवा में जुटे है , सफाईकर्मियों का जगह जगह पहुंच कर अंगवस्त्र व पुष्प वर्षा करके कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने का काम स्वयंसेवक कर रहे है।
संघ के उन्नाव विभाग के जिला लवकुशनगर (बांगरमऊ) के जिला प्रचारक उपेंद्र ने बताया कि बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में इस प्रकार के कई कार्यक्रम चल रहे हैं , जिसमे समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह के सहयोग से जरूरत मन्द, मजदूर लोगो को भोजन पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। वही बताया कि यह सम्मान व स्वागत का कार्यक्रम अन्य संघ के कार्यकर्ता प्रत्येक तहसील में कर रहे हैं । वही सुबह ड्यूटी पर निष्पक्षता से राष्ट्र की सेवा में लगे समर्पित पुलिसकर्मियों का स्वास्थ ठीक रहे इसलिए उनको आयुर्वेदिक काढ़ा व गर्म पानी भी वितरण किया जा रहा है।