राष्ट्रीय

RSS कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, सीपीएम पर लगा आरोप

केरल में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में कार्यकर्ता निदेश के पैरों और हाथों पर चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया है कि निदेश को कोजहिकोडे मेडिकल कॉलेज हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 
हमला कन्नूर के मुजहुप्पलानगड़ में हुआ और इसका आरोप सीपीआई (एम) पर लगाया जा रहा है। स्थानीय बीजेपी कार्यालय का कहना है कि सत्तारुढ़ पार्टी सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने निदेश पर हमला किया है। उन्होंने शाम करीब 5.30 बजे मुजि्किेरि बीच पर निदेश को शिकार बनाया।

बता दें कि कन्नूर, केरल का वहीं इलाका है, जहां आरएसएस और सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं के बीच हमले की वारदातें लगातार हो रही हैं। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमलों को पर नाराजगी जता चुके हैं।

शनिवार को अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इन हत्याओं और मारपीट के खिलाफ वामपंथियों के जोर जुल्म को लाल आतंक करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केरल में राष्ट्रवाद बनाम लाल आतंकवाद की लड़ाई लड़ रही है।

 

Related Articles

Back to top button