फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

RSS नेता का विवादित बयान, कहा- वैलेंटाइंस डे की वजह से होते हैं रेप

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि बलात्‍कार और महिलाओं पर हिंसा के मामलों के लिए वैलेंटाइंस डे जिम्‍मेदार है. उन्‍होंने जयपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को यह बात कही.

ये भी पढ़ें ; ब्रेकिंग न्यूज़: मेनका गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत हुई हालत गंभीर…


उन्होंने कहा कि भारत में प्रेम पवित्र और शुद्ध होता है लेकिन पश्चिम ने इसका बाजारीकरण कर दिया है. आरएसएस नेता ने कहा, ‘भारत में प्रेम पवित्र और शुद्ध रहा है. यह राधा-कृष्‍ण, लैला-मजनूं और हीर-रांझा की कहानियों के रूप में सुनाया जाता है, लेकिन पाश्‍चात्‍य सभ्‍यता ने प्रेम का बाजारीकरण कर दिया. इसने वैलेंटाइंस डे जैसे पर्वों को जन्‍म दिया है जो कि अब बलात्‍कार, नाजायज बच्‍चों और महिलाओं पर हिंसा जैसी समस्‍याओं के लिए जिम्‍मेदार है.’

ये भी पढ़ें : जानिए क्या कहती हैं आज आपकी रेखायें दिन – शनिवार, दिनांक – 03 जून, 2017

उन्‍होंने आगे कहा कि केवल भारत में नहीं पूरी दुनिया इस समस्‍या का सामना कर रही है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस आत्‍मा और चरित्र की शुद्धि करता है. उन्‍होंने कहा, ‘लोगों की आत्‍मा की शुद्धि के लिए एक आंदोलन चलाया जाना चाहिए जिससे कि समाज और देश विकास कर सके.’

आरएसएस नेता ने कहा कि संघ छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ है. उन्‍होंने त्‍योहारों के दौरान चीनी सामान का बहिष्‍कार करने का आह्वान भी किया. कुमार ने कहा कि चीनी सामान की बिक्री से भारत में तीन करोड़ नौकरियां प्रभावित होती हैं.

Related Articles

Back to top button