व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस कार्य आरटीओ लखनऊ ने किया शुरू
लखनऊ (संवाददाता): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सोमवार से व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस और 15 साल की उम्र पूरी कर चुकी पुरानी गाड़ियों के दोबारा पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) संजय त्रिपाठी ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस कराने और 15 साल पुरानी दो और चार पहिया गाड़ियों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले 25 व्यावसायिक वाहनों को अब लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर फिटनेस सेन्टर पर रोजाना बुलाया जायेगा। इसके अलावा ऐसे दो और चार पहिया वाहन, जिनकी उम्र 15 वर्ष पूरी हो गई है। ऐसे वाहनों के मालिक परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करके अब पुन: पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए गाड़ी मालिकों को टाइम स्लॉट कराने की आवश्यकता नहीं है।
एआरटीओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने भातर में लॉकडाउन की वजह से वाहन सम्बन्धी सभी कागजातों की वैद्यता 30 जून तक कर दी है। इसके बावजूद जो वाहन मालिक फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करके लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय आयेंगे, उनके वाहनों का फिटनेस आवश्य होगा। व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने के बाद टाइम स्लॉट दिया जायेगा। व्यावसायिक वाहनों में ऑटो, टैम्पो, मैजिक और ट्रकों के साथ अन्य भारी गाड़ियां शामिल हैं।
आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने भारत में लॉकडाउन के तीसरे चरण में व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस की सुविधा शुरू कर दी है। ताकि इनसे लोग आने वाले दिनों में काम धंधा शुरू कर सकें और कर्मचारियों पर कमदम से अधिक कार्यभर न पडे। पहले ही भारत सरकार के निर्देश के अनुसार आरटीओ वजह से वाहन सम्बन्धी सभी कागजातों की वैद्यता 30 जून तक कर चुका है।