कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बची रुबीना दिलैक, पति अभिनव शुक्ला ने दिया हेल्थ अपडेट
मुंबई : मशहूर (Famous) टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) और बिग बॉस विनर (Bigg Boss Winner) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। एक्ट्रेस भले ही इन दिनों किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी हुई हैं। हाल ही में रूबीना दिलैक के फैंस को हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें एक्ट्रेस बाल-बाल बच गई हैं।
इस बात की जानकारी खुद रुबीना के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला ने शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दुर्घटनाग्रस्त हुई दो कार की तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद अभिनव रुबीना को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल ले गए। अभिनव ने ट्वीट में यह भी बताया है कि एक्ट्रेस रुबीना बिल्कुल ठीक हैं।
अभिनव ने ट्वीट में लिखा, “हमारे साथ हुआ, आपके साथ हो सकता है। ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले फोन पर बेवकूफों से सावधान रहें। इसे ऊपर करने के लिए वहां खड़े होकर मुस्कुराते हुए। अधिक जानकारी बाद में। रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रही हूं।” अभिनव ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “आपसे सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध करता हूं!” वहीं इस खबर के सामने आते ही रुबीना के फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। फैंस रुबीना दिलैक के जल्द पर्दे पर लौटने का भी इंतजार कर रहे हैं।