टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

रूचिका व अर्चना के कमाल से लखनऊ हास्टल की शानदार जीत

लखनऊ। रूचिका व अर्चना (दो-दो गोल) के उम्दा स्टिक वर्क से लखनऊ हास्टल ने राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता में झांसी मंडल को 6-0 से मात देते हुए अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। यूपी खेल विभाग एवं यूपी हाकी के समन्वय से पद्मश्री मो.शाहिद हाकी सिंथेटिक स्टेडियम, विजयन्तखण्ड गोमतीनगर में आयोजित इस टूर्नामेंट में स्पोटर््स कालेज गोरखपुर एवं लखनऊ छात्रावास के साथ प्रदेश के 18 मण्डलों, की टीम भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती ललिता प्रदीप (संयुक्त निदेशक, बेसिक शिक्षा, यूपी) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि, खेल विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, समस्त खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु एवं दर्शकों ने 14 फरवरी को पुलमावा में हुए आतंकी हमलें में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शान्ति एवं श्रृद्वांजलि हेतु दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर जितेन्द्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) व अन्य मौजूद थे।
लखनऊ छात्रावास ने झांसी मंडल को 6-0 से मात दी। लखनऊ के लिए रूचिका ने दूसरे एवं 42वें मिनट में और अर्चना भारद्वाज ने 12वें एवं 17वें मिनट में गोल किए। वर्षा आर्या ने 14वें मिनट में और पीताम्बरी ने 16वें मिनट में एक-एक गोल किया।
अन्य मैचों में झांसी मण्डल ने मिर्जापुर मण्डल को 6-0 से मात दी। संजना (8वें व 35वें मिनट), रश्मि (21वें व 23वें मिनट)और मनीषा (46वें व 50वें मिनट) में दो-दो गोल किए। वहीं बरेली मंडल ने मेरठ मंडल को 9-0 से मात दी। जीत में काजल (तीसरे, 21वें, 36वें, 46वें, 49वें एवं 50वें मिनट) ने कुल छह गोल दागे। अंजली, तनु और ईशा ने एक-एक गोल किए। इसके अलावा आजमगढ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 3-2 से, मेरठ ने आजमगढ़ मंडल को 7-0 से, गोरखपुर मंडल ने कानपुर मण्डल को 1-0 से और अयोध्या मंडल ने सहारनपुर मंडल को 4-0 से मात दी जबकि मिर्जापुर बनाम सहारनपुर के मध्य मैच में दोनो ही टीमे गोल नही कर सकी।

Related Articles

Back to top button