लखनऊ। मैन ऑफ द मैच करन सिंह (48 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से यूपी टिम्बर ने रूद्रांश क्रिकेट कप के पार्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गए मैच में मेगा ट्रेंड्स को 75 रन से हराया।
यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करन सिंह (48 रन, 65 गेंद, 5 चौके), प्रभनूर सिंह (48 रन, 56 गेंद, 7 चौके, एक छक्का), आतिफ साजिद (35) और विप्रराज (26) की पारियों से 39.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 230 रन बनाए। मेगा टे्रंड्ïस से दीपक त्रिपाठी ने चार और रत्नेश ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुुए मेगा टे्रंड्ïस की पूरी टीम पार्र्थं पटेल (100 रन, 120 गेंद, 14 चौके, एक छक्का) के शतक के बावजूद 37.4 ओवर में 155 रन ही सिमट गई। यूपी टिम्बर से करन सिंह ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए हैट-ट्रिक सहित चार विकेट चटकाए जबकि आतिफ ने भी चार विकेट झटके। अभिषेक को दो विकेट मिले।
साउंड इमेजेस ने कूहू स्पोर्ट्स को 68 रन से हराया
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/Sonu-Singh-Sound-Images-300x270.jpg)
टूर्नामेंट के एलडीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में सोनू सिंह (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से साउंड इमेजेस ने कूहू स्पोर्ट्स को 68 रन से हराया। साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 197 रन बनाए। नीलेंद्र प्रताप सिंह ने 37, अभय प्रताप सिंह ने 33, अंशुमान और मोनिंदर ने 24-24 रन जोड़े। कूहू स्पोर्ट्स से जितेन्द्र ने तीन जबकि आनंद और राज ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में कूहू स्पोर्ट्स की पूरी टीम 31.5 ओवर में 129 रन ही बना सकी। राज (36), अंश (35) और दीपक (22) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। साउंड इमेजेस के सोनू सिंह ने तीन और मोनू ने दो विकेट चटकाए।