लखनऊ। अखिल इंफ्रा और एलडीए कोचिंग ने प्रथम रूद्रांश कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए लीग मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ साउंड इमेजेस और यूपी टिम्बर की टीमों ने भी अंतिम चार में जगह बना ली।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर अखिल इंफ्रा ने मैन ऑफ द मैच अंशुल कपूर (115 रन, 98 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) और अभिनव दीक्षित (114 रन, 112 गेंद, 16 चौके) के शतकों से आरईपीएल क्रूसेडर्स को 162 रन से हराया। अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। आरईपीएल क्रूसेडर्स से विजय यादव ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आरईपीलए क्रूसेडर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.4 ओवर में 114 रन ही बना सकी। टीम से सर्वेश कुमार (47) और प्रियांशुश्रीवास्तव (25) ही टिक कर खेल सके। अखिल इंफ्रा से संदीप यादव और चंद्रेश कनौजिया ने तीन-तीन जबकि अंशुल कपूर ने दो विकेट चटकाए।
कल खेले गए जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
टूर्नामेंट के एलडीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच अक्शदीप नाथ (छह विकेट, 42 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से एलडीए कोचिंग ने साउंड इमेजेस को चार विकेट से हराया। साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए नीलेंद्र पी.सिंह (59 रन, 93 गेंद, 5 चौके, एकछ छक्का) और अंशुमान पाण्डेय (24) की पारियों से 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। एलडीए कोचिंग से अक्शदीप नाथ ने 7.3 ओवर में 29 रन देकर छह विकेट चटकाए। तेजस्व राज को दो विकेट मिले। जवाब में एलडीए कोचिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए अक्शदीप नाथ (42 रन, 44 गेंद, 5 चौके, एक छक्का), मनोज सिंह (37) और दीपक शर्मा (28) की पारियों से 35.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। साउंड इमेजेस से मुनिंदर मौर्या और अंशुमान पाण्डेय ने दो-दो विकेट चटकाए।
टूर्नामेंट में कल सेमीफाइनल मुकाबले एलडीए कोचिंग बनाम अखिल इंफ्रा के मध्य पार्थ रिपब्लिक मैदान पर और साउंड इमेजेस बनाम यूपी टिम्बर के मध्य एलडीए स्टेडियम पर होंगे।