स्पोर्ट्स

आशी किरण बालिका अंडर-16 में भी चैंपियन, बालक अंडर-10 में रुद्रांश विजेता

चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ : राजधानी की उभरती हुई टेनिस स्टार आशी किरण ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में शानदार सर्विस का नजारा पेश करते हुए बालिका अंडर-16 एकल खिताब जीत लिया। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-16 फाइनल में आशी किरण ने ज़ुफीशा खान को दो घंटे चले मुकाबले में 6-4, 7-5 से हराया।

फाइनल में आशी किरण ने प्रतिद्वंद्वी को अपने दमदार फोरहैंड शॉट से खासा परेशान किया और महत्वपूर्ण मौको पर अंक हासिल करते हुए अपनी खिताबी जीत पर मुहर लगाई। यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन कोर्ट कवरेज से एक-दूसरे को खासा परेशान किया। पहला सेट आशी ने 6-4 से जीता।

दूसरे सेट में आशी को कड़ी चुनौती मिली और एक वक्त ऐसा लगने लगा कि यह सेट टाईब्रेक में जाएगा। हालांकि आशी ने सटीक खेल के प्रदर्शन के साथ लंबी रैली खेलते हुए यह सेट 7-5 से जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ आशी ने दोहरे खिताब अपने नाम कर लिए जिन्होंने इससे पहले बालिका अंडर-12 खिताब जीता था। दूसरी ओर बालक अंडर-10 में रूद्रांश पाण्डेय चैंपियन बने जिन्होंने फाइनल में अयांश पाठक को 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। इस मैच में रूद्रांश ने उम्दा ग्राउंड स्ट्रोक व तेज खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button