भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की अफवाह, पिता ने किया खंडन
लखनऊ: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह यूपी की एक सपा सांसद की गुगली में बुरी तरह फंस कर अपना विकेट दे बैठे हैं। खबर है कि यूपी के शहर अलीगढ़ में रहने वाले रिंकू सिंह का मछली शहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ रिश्ता होने जा रहा है। हालांकि उनकी सगाई की खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है। लेकिन 26 वर्षीय प्रिया के पिता ने एक चैनल से कहा है कि रिंकू से रिश्ते की बात तो चल रही है लेकिन अभी दोनों की सगाई नहीं हुई है।
रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में घोषित टीम इंडिया में शामिल हैं। उधर सांसद प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने साफ कहा कि प्रिया और रिंकू के रिश्ते की बात तो हुई है लेकिन सगाई की खबर में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े दामाद जो अलीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारी हैं, से रिंकू सिंह के घर वालों ने दोनों के रिश्ते को लेकर बात जरूर की थी लेकिन सगाई की खबर पूरी तरह से गलत है।
प्रिया सरोज के बारे में बता दें कि उन्होंने नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की। चर्चा है कि प्रिया को यूपीपीएल के दौरान रिंकू सिंह के साथ देखा भी गया था।