ज्ञान भंडार
Run for Unity में दौड़ा शहर, CM बोले- पटेल के नाम पर होगा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-छत्तीसगढ़:
रायपुर। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। मरीन ड्राइव के पास सीएम डॉ रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि शहर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी तय समय साढ़े सात बजे से करीब आधे घंटे लेट शुरू हुआ। मरीन ड्राइव से शुरू हुई यह दौड़ घड़ी चौक पर आकर खत्म हुई। दौड़ में सीएम मंत्रियों महेश गागड़ा, राजेश मूणत, भैयालाल राजवाड़े आदि के अलावा नगर निगम कमिश्नर डॉ सारांश मित्तर, कलेक्टर ठाकुर राम सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
दौड़ में स्कूली बच्चे, एनसीसी के कैडेट्स, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों, कई स्वयंसेवी व खेल संस्थाओं के सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में आम लोग भी शामिल हुए।