मनोरंजन

रूपाली गांगुली ने कहा, मुझे अपने पिता से मिली ताकत व विनम्रता

मुंबई: ‘अनुपमा’ फेम एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली ने फादर्स डे पर अपने दिवंगत पिता और निर्देशक अनिल गांगुली को याद किया।

एक्‍ट्रेस ने कहा कि उनके अंदर जो ताकत और विनम्रता है वह उन्‍हें उनके पिता से मिला है।

रूपाली ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘पापा’ के साथ बचपन की कुछ अनदेखी और पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।

तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “मेरे पास तस्वीरें खत्म हो रही हैं पापा…काश हमारे पास कुछ और होतीं…काश आप अभी भी हमारे बीच होते…लेकिन यादें आखिरी सांस तक मेरे साथ रहेंगी…एक भी दिन ऐसा नहीं बीता, जब मैंने आपको मिस न किया हो…और आपने मुझे यह संकेत न दिया हो कि आप अभी भी मुझ पर नजर रख रहे हो।”

उन्होंने आगे लिखा, “मेरे अंदर की ताकत और विनम्रता आपने मुझे दिया है…मेरा हुनर, मेरी प्रतिभा, मेरी परफॉरमेंस सब कुछ आपका है पापा…मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं, सबसे अच्छे पिता को हैप्पी फादर्स डे।”

जग्गा जासूस’, ‘अंधाधुन’, ‘स्त्री’ और ‘लव आज कल’ के कोरियोग्राफर रूपाली के भाई विजय गांगुली ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी दिए।

जनवरी 2016 में दिवंगत हुए अनिल को ‘कोरा कागज’, ‘तपस्या’, ‘तृष्णा’, ‘आंचल’, ‘साहेब’ और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है।

रूपाली का शो ‘अनुपमा’ बंगाली सीरीज ‘श्रीमोई’ पर आधारित है। इसमें सुधांशु पांडे वनराज, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना भी हैं।

डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित, यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

5 अप्रैल 1977 को जन्‍मी रूपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार के रुप में की थी। उन्‍होंंने महज सात साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म साहेब (1985) में अभिनय किया था। रूपाली आज छोटे पर्दे का एक बड़ा चेहरा हैं।

Related Articles

Back to top button