टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

RUS vs CRO : पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में


सोचि. क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए फीफा विश्व कप के एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान रूस को 4-3 (2-2) में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।  रूस में खेले जा रहे 21वें फीफा विश्व कप में रविवार के दूसरा क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया और रूस के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच मैच बेहद उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला। आलम तो यह रहा कि निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा था लेकिन इसके बाद अतिरिक्त समय हाउ टाइम तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया था। दरअसल शुरू में रूस ने 31वें मिनट में चेरीशेव के गोल से 1-0 से बढ़त हासिल की थी, लेकिन आठ मिनट बाद ही ए. क्रैमानिक के गोल से क्रोएशिया ने स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद तो मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया जब अतिरिक्त समय में क्रोशिया में 2-1 की अहम बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद रूस ने पलट वार करके मैच में बराबरी कर ली।  इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम विश्वकप के इतिहास में दूसरी बार अंतिम चार में जगह बनाएगी। इससे पहले रशिया (उस दौरान सोवियत यूनियन) ने 1966 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Related Articles

Back to top button