अन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने क्रूज मिसाइल से हमला कर यूक्रेन का हवाई अड्डा किया तहस-नहस, 11वें दिन भी जंग जारी

नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine ) के बीच रविवार को 11वें दिन भी जंग जारी रही. रूस ने रविवार को Kalibr क्रूज मिसाइल से हमला कर यूक्रेन का Vinnytsia हवाई अड्डा तहस-नहस कर दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. जेलेंस्की ने कहा, ‘रूस ने Vinnytsia एयरपोर्ट पर 8 Kalibr क्रूज मिसाइल दागकर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. उसने यूक्रेन (Ukraine) के मिलिट्री एयरबेस पर भी हमला बोला. इस हमले से एयरपोर्ट के बचे हुए हिस्से में आग लग गई. रूस के मिसाइल हमलों से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.’

यूक्रेन को लड़ाकू जेट देने की अपील
जेलेंस्की ने विश्व समुदाय से अपील की कि रूस के कहर से बचाने के लिए यूक्रेन के ऊपर नो फ्लाई जोन बनाया जाए और अपने बचाव के लिए यूक्रेन (Ukraine) को लड़ाकू जेट दिए जाएं. वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने दुनियाभर के नेताओं से अपील की कि वे रूस को रोकने के लिए उस पर और प्रतिबंध लगाएं.

पस्त होने लगे हैं यूक्रेन के हौंसले
वहीं रूस के ताबड़तोड़ हमलों से अब यूक्रेन के हौंसले पस्त होते दिख रहे हैं. यूक्रेन (Ukraine) में राष्ट्रपति कार्यालय के डिप्टी हेड Andriy Sibiga ने कहा कि इस जंग को रोकने के लिए वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने समकक्ष रूसी राष्ट्रपति से डायरेक्ट बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बारे में ऑफर भी दिया है लेकिन रूसी पक्ष की ओर से कोई रिस्पांस नहीं आया है.

रूस का एक सैनिक जिंदा पकड़ा गया
उधर यूक्रेन (Ukraine) ने रविवार को रूस के कई टैंकों और एंटी एयर क्राफ्ट गन को तबाह करने के साथ ही उसके एक सैनिक को जिंदा भी पकड़ लिया. पकड़ा गया रूसी सैनिक 128वीं बिग्रेड से जुड़ा हुआ है.

ऑपरेशन गंगा अब भी जारी
वहीं यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन गंगा अब अपनी पूर्णता की ओर बढ़ चला है. सरकार ने बताया कि रविवार तक यूक्रेन में फंसे 21 हजार भारतीय वहां से निकल चुके हैं. इनमें से 19 हजार 920 नागरिकों को भारत सरकार वापस अपने देश ला चुकी है. बाकी बचे भारतीयों को निकालने के लिए भी तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button