अन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने किया अपनी नयी हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: ध्वनि की गति से नौ गुना तेज हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण रूस ने किया है । रूस के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि श्वेत सागर के नॉईन फ्लीट के एडमिरल गोर्शकोव ने बारेंट्स सागर में जिरकॉन क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

यूक्रेन रूस के बीच तीन माह से छिड़ी जंग के बीच रूस का यह कदम पश्चिमी देशों को सर दर्द देने वाला है।  वैसे भी पुतिन शक्ति प्रदर्शन में कभी चूकते नहीं। कई मौकों पर तो वो उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति को भी ताक़त प्रदर्शित करने के मामले में पीछे छोड़ देते हैं। अबकी रूस ने  अपनी जिस नयी हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, उसके बारे में  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यह कह चुके हैं कि जिरकॉन ध्वनि की गति से नौ गुना तेज है और उसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर की है। पुतिन का मानना है  कि इस मिसाइल के सेना में शामिल होने के बाद रूसी सेना की क्षमता और बढ़ जाएगी।

हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकान के उद्देश्य और खूबियों की बात करें तो इसका उद्देश्य रूसी क्रूजर, फ्रिगेट और पनडुब्बियों को मजबूत करना है जिससे इसका इस्तेमाल दुश्मन के जहाजों और जमीनी लक्ष्यों दोनों के खिलाफ किया जा सके।

गौरतलब है कि पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में हस्तक्षेप करने पर पश्चिमी सहयोगी देशों को कड़ी चेतावनी दी है। जब से अमेरिका और सहयोगी देशों ने यूक्रेन को  घातक हथियार देने का फैसला किया है , तब से रूस के आक्रामक तेवर बढ़ गए हैं। कुछ ही समय पहले जर्मनी के रैमस्टीन एयर बेस पर अमेरिका समेत 40 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में यूक्रेन को भारी हथियारों से लैस करने का फैसला किया गया था।

Related Articles

Back to top button