अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप-जेलेंस्की झगड़े से खुश हुआ रूस, कहा- “सूअर को जोरदार तमाचा पड़ा…चमत्कार ! यूक्रेनी राष्ट्रपति को मारा नहीं”

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का अमेरिका दौरा विवादों में घिर गया है। वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी तीखी बहस ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। ट्रंप ने जेलेंस्की पर लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ओवल ऑफिस में फटकार लगाई। अब इस मामले में रूस भी कूद पड़ा है।

रूस का कड़ा बयान
रूस के पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप द्वारा जेलेंस्की को लताड़े जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अहंकारी सुअर को ओवल ऑफिस में उचित तमाचा मिला। ट्रंप सही हैं, कीव शासन तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहा है।” मेदवेदेव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, “पहली बार, ट्रंप ने कोकिन जोकर (Zelensky) को उसके मुंह पर सच बताया। एहसान फरामोश सुअर को उसके पालने वालों से जोरदार तमाचा मिला है। लेकिन यह काफी नहीं है, हमें इस नाजी मशीन को सैन्य सहायता देना बंद करना चाहिए।” रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने भी ट्रंप की प्रशंसा करते हुए जेलेंस्की को “बदमाश” करार दिया। उन्होंने कहा, “ट्रंप और वेंस ने उस बदमाश पर हमला करने से खुद को कैसे रोका? यह संयम का चमत्कार है।”

ओवल ऑफिस में क्या हुआ ?
ओवल ऑफिस में ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच हुई बैठक में यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता पर चर्चा हो रही थी। जब वेंस ने कहा कि यूक्रेन को अब रूस के साथ कूटनीतिक हल निकालने पर विचार करना चाहिए तो जेलेंस्की ने इसका विरोध किया। जेलेंस्की ने रूस पर यूक्रेनी क्षेत्र पर आक्रमण करने, युद्धविराम से मुकरने और कैदियों की अदला-बदली से इनकार करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि रूस शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं है । इस पर ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने जेलेंस्की को फटकारते हुए कहा, “आप लाखों लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं और यह अमेरिका के लिए बहुत अपमानजनक है।”

यूरोपीय देशों का समर्थन
इस तीखी बहस के बाद यूरोपीय नेताओं ने जेलेंस्की के समर्थन में बयान दिए। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के संभावित चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई नेताओं ने जेलेंस्की का समर्थन किया और रूस के खिलाफ एकजुटता दिखाई। वहीं, अमेरिका में इस घटना को लेकर दो ध्रुवीय प्रतिक्रिया देखने को मिली। ट्रंप समर्थकों ने इसे ‘अमेरिका फर्स्ट’ की जीत बताया, जबकि कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रंप के व्यवहार की आलोचना की ।

Related Articles

Back to top button