अन्तर्राष्ट्रीय
रूसी सेना का विमान उड़ान भरते ही हुआ क्रैश, 15 लोग थे सवार
मास्को: रूसी सेना का एक परिवहन विमान मंगलवार को पश्चिमी रूस के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। देश के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विमान में 15 लोग सवार थे। मंत्रालय के मुताबिक, आईएल-76 विमान इवानोवो क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के आठ सदस्य और सात यात्री सवार थे। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, उड़ान भरने के दौरान इंजन में आग लगने को दुर्घटना का संभावित कारण बताया जा रहा है।