अन्तर्राष्ट्रीय

रूस का यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 100 से अधिक घायल

लविव: रूस ने रविवार को यूक्रेन पर बड़ा एयर एस्ट्राइक किया है जिसमें 35 लोगों की मारे गए हैं और 134 लोग के घायल होने की सूचना है। रूस की ओर से यह एयर स्ट्राइक यूक्रेन के लविव में एक मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर कर किया गया है। रूस की ओर से यूक्रेन पर किए जा रहे हमले का आज 18वां दिन है। रूस दिन पर दिन यूक्रेन पर हमले तेज करते हुए जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की के हवाले से बताया कि यूक्रेन में लविव के पास एक एक मिलिट्री बेस पर हुए एयर स्ट्राइक में कम से कम 35 लोगों को मारे जाने और 134 अन्य के घायल होने की सूचना है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने भी ट्वीटर पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस ने लविव के पास शांति स्थापना और सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय सेंटर पर हमला किया है। विदेशी ट्रेनर यहां काम करते हैं।

रणार्थियों के काफिले पर रूसी गोलाबारी में एक बच्चे सहित यूक्रेन के सात लोगों की मौत हो गयी। हमले के बाद यह काफिला वापस लौटने के लिए मजबूर हो गया। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक खबर के अनुसार, ये सात लोग राजधानी कीव के उत्तर पूर्व में 20 किलोमीटर दूर पेरेमोहा गांव से जान बचा कर भाग रहे सैंकडों लोगों के काफिले में शामिल थे। इस गोलाबारी में लोग घायल भी हुए हैं। रूस ने कहा है कि वह संघर्ष क्षेत्रों के बाहर मानवीय गलियारा बनाएगा, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर उन मार्गों को बाधित करने और आम नागरिकों पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने शनिवार को कहा कि ऐसे 14 गलियारों पर सहमति बनी थी लेकिन शनिवार को केवल नौ गलियारे खोले गए और इनके जरिए देश भर से 13 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

Related Articles

Back to top button