अन्तर्राष्ट्रीय

लाल किला ब्लास्ट पर रूस का बयान- “स्तब्ध हैं…सच्चाई जरूर सामने आएगी”, भूटान में हजारों लोगों ने की भारत के लिए प्रार्थना

नई दिल्ली: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। इस धमाके में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद दुनिया भर से भारत के प्रति संवेदनाएं जताई जा रही हैं। रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत की जांच एजेंसियां सच्चाई तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा— “लाल किले पर हुए विस्फोट से मैं स्तब्ध हूं। जांच निश्चित रूप से घटना के कारणों का खुलासा करेगी।

पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और कई एजेंसियां मिलकर इस घटना की तहकीकात में जुटी हैं। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए (UAPA) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम, और भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत मामला दर्ज किया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके ने कहा कि श्रीलंका भारत के साथ खड़ा है।इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने इसे “दिल दहला देने वाला दृश्य” बताया और बचाव दलों की सराहना की।अमेरिका और कनाडा ने अपने नागरिकों को लाल किला और चांदनी चौक क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है।

इस बीच, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने मंगलवार को थिम्फू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ भारत के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की। उन्होंने कहा-“यह सिर्फ भारत की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरी मानवता का दर्द है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इन दिनों भूटान दौरे पर हैं, ने इस अवसर पर कहा,“मैं आज भारी मन से यहां हूं। दिल्ली में जो घटना हुई है, उसने पूरे देश को दुखी कर दिया है। हमारी एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हैं, और मैं भरोसा देता हूं कि इस साजिश के पीछे जो भी हैं, उन्हें किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”

जांच में पता चला है कि हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाली सफेद हुंडई i20 कार सोमवार शाम करीब 7 बजे सब्ज़ी मंडी मार्ग के पास विस्फोट का शिकार हुई। इससे पहले वह कार शाम 3:19 बजे लाल किला पार्किंग में दाखिल हुई थी और करीब साढ़े तीन घंटे बाद 6:48 बजे बाहर निकली। दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार कहां से आई और धमाके से पहले कहां-कहां गई।वर्तमान में दिल्ली और आसपास के राज्यों में हाई अलर्ट जारी है, जबकि एनआईए, फॉरेंसिक और इंटेलिजेंस एजेंसियां घटना को आतंकवादी साजिश के रूप में जांच रही हैं।

Related Articles

Back to top button