उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

जमीनी विवाद को लेकर पूर्व प्रधान समेत 4 की निर्मम हत्या, कोतवाली इंचार्ज सहित 3 सस्पेंड

नई दिल्ली. अमेठी (Amethi) में घटी एक बड़ी घटना के अनुसार अमेठी में यहां जमीन के विवाद में पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों की हत्या कर दी गई। इस दिल दहलाने वाली घटना में यहां जमीन के विवाद के चलते पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार मृतकों में पूर्व प्रधान, उनकी पत्नी, बेटा और भाई भी शामिल हैं। घटना के अनुसार बीते मंगलवार देर रात दबंगों ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस रक्तरंजित घटना में चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई, वहीं फिलहाल 6 की हालत गंभीर है। घायलों को अमेठी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के अनुसार अमेठी थाना क्षेत्र के गांव राजापुर मजरे गुंगवाक्ष निवासी अमरेश यादव पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुके हैं। उनका भूमि के एक टुकड़े को लेकर पड़ोसी रामदुलारे यादव से पुराना विवाद चल रहा था। बीते मंगलवार को अमरेश इसी भूमि पर मोरंग गिरवा रहे थे। इसी बात को लेकर उनकी रामदुलारे पक्ष से जमकर कहासुनी हुई थी।

इस कथित कहासुनी के बाद रात करीब नौ बजे रामदुलारे पक्ष के लोगों ने लाठी डण्डे व धारदार हथियार से अमरेश पक्ष पर हमला का दिया। इस जानलेवा हमले में पूर्व प्रधान अमरेश, उनके भाई हनुमान, अमरजीत व अशोक तथा पिता संकठा प्रसाद, मां ननका, पत्नी धन्नो, पुत्र राज अमरजीत की पत्नी अनीता घायल हो गए। मारपीट में एक साथ नौ लोगों के घायल होने की सूचना पर प्रशासनिक अमले में जिअसे हड़कंप मच गया। इसके बाद आननफानन मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी घायलों को CHC अमेठी पहुंचाया।

इनमे अमरेश (42) को मृत घोषित करते हुए शेष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहीं जिला अस्पताल में अमरेश के पिता संकठा (65), मां ननका उर्फ पार्वती (64) व बड़े भाई हनुमान (45) को भो फिलहाल मृत घोषित कर दिया गया।मामले की सघनता को देखते हुए राजापुर गांव को फिलहाल छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं अमेठी समेत कई थानों की फोर्स यहाँ तैनात है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button