टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

आज से मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे एस जयशंकर, PM प्रविंद जगन्नाथ से करेंगे मुलाकात

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से मॉरीशस की दो-दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों की खोज करना है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इस यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि जयशंकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात करेंगे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ‘‘दोबारा विदेश मंत्री बनाये जाने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक होगी, जो (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में) नयी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ की हालिया भारत यात्रा के बाद की जा रही है।”

जयशंकर ने इससे पहले फरवरी, 2021 में मॉरीशस का दौरा किया था। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा भारत-मॉरीशस संबंधों के महत्व को रेखांकित करती है और यह भारत की ‘पड़ोसी प्रथम की नीति’, ‘विजन सागर’ और ग्लोबल साउथ (अल्प विकसित देशों) के प्रति प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।”

इसमें कहा गया है, ‘‘यह दौरा बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को गहरा करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।” इस यात्रा के दौरान जयशंकर मॉरीशस के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं का व्यापक रूप से जायजा लेने का अवसर प्रदान करेगी।”

Related Articles

Back to top button