स्पोर्ट्स

SA Vs Aus : दक्षिण अफ्रीका ने 5वें ODI में ऑस्ट्रेलिया को 122 रनों से हराया, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सीरीज के 5वें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 122 रन से हराकर 3-2 से सीरीज अपने नाम की। वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम की पारी (93) की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 193 रन पर ही सिमट गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 37 रन के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में मार्करम, डेविड मिलर (63) और मार्को येनसन (47) ने उम्दा पारियों खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (71) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। प्रोटियाज टीम से येनसन ने 5 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।

मार्करम ने क्रीज पर आते ही कुछ आकर्षक शॉट लगाए। पारी के 17वें ओवर में कैमरून ग्रीन की गेंद पर छक्का लगाते हुए उन्होंने बड़ी पारी के संकेत दिए। उन्होंने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्करम 87 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। वह अपने वनडे करियर के तीसरे शतक से चूक गए।

बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले येनसन ने अपने 8 ओवर में 39 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने डेविड वार्नर (10) और जोश इंग्लिस (0) को अपने एक ओवर में ही आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने मार्श (71), एलेक्स केरी (2) और मार्नस लाबुशेन (44) को पवेलियन की राह दिखाई।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श ने 56 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 126.79 की रही। सीरीज में लाबुशेन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 70.75 की औसत और 96.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक भी लगाया। येनसन इस सीरीज में 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।

Related Articles

Back to top button