लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच साद खान (65 रन, 41 गेंद, 7 चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक व दीपक सिंह (44 रन, 26 गेंद, 7 चौके) की पारियों से चौहान अकादमी ने प्रथम इंडीपेंडेंस सीरीज में एएस फाउंडेशन को 109 रन से हराया। मैच में देर से आने के चलते चौहान अकादमी के पांच ओवर काट दिए गए।
एनईआर स्टेडियम पर चौहान अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। एएस फाउंडेशन से चिराग ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एएस फाउंडेशन 14.4 ओवर में 40 रन ही बना सका। रोहित सिंह (19) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके जबकि छह बल्लेबाज खाता ही नहीं खोल सके। चौहान अकादमी से पंकज मिश्रा, सौरभ मोदी, तरूण लाहोनी व नीरज विक्रम ने दो-दो विकेट चटकाए।
जीपी इलेवन की जीत में प्रदीप का कमाल
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/09/man-of-the-match-Pradeep-Verma-425-G-P-Eleven-300x243.jpg)
एनईआर स्टेडियम पर ही दूसरे मैच में जीपी इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप वर्मा (चार विकेट) की गेंदबाजी से कम स्कोर के मैच में प्लाजा इलेवन को 20 रन से हराया। जीपी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 82 रन बनाए। करन उपाध्याय (15) और रविकांत पाण्डेय (11) ही टिक कर खेल सके। प्लाजा इलेवन से अखिलेश कुमार ने चार जबकि ए.खान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में प्लाजा इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए अखिलेश कुमार (14) व सौरभ कुमार (13) की पारियों के बावजूद 24.1 ओवर में 62 रन ही बना सका। जीपी इलेवन से प्रदीप वर्मा ने 4.1 ओवर में दो मेडन के साथ 6 रन देकर चार विकेट चटकाए। आमिर खान को दो विकेट मिले।