व्यापार

SAARC के बहिष्कार पर बोले रतन टाटा, सरकार के फैसले पर गर्व है

MUMBAI, INDIA - MARCH 23, 2009:  Ratan Tata at a press conference during the launch of Tata Nano car in Mumbai. (Photo by Manoj Patil/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली। भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने उरी हमले के मद्देनजर सार्क सम्मेलन का बहिष्कार करने के सरकार के निर्णय की  सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस फैसले पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया कि सार्क बैठक का बहिष्कार करने के भारत सरकार के सख्त रख और सदस्य देशों के जबरदस्त समर्थन को लेकर गौरवान्वित हूं। टाटा समूह के मानद चेयरमैन के इस ट्वीट को 9 हजार से अधिक लाइक मिले और 6 हजार  से अधिक बार इसे री-ट्वीट किया गया।

बता दें कि उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से मान कर दिया था। भारत के साथ ही तीन अन्य देशों ने भी इस सम्मेलन में जाने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button