पर्यटकों की पसंद बन रहा ‘साच पास’, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
चंबा : हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर इन दिनों पर्यटकों की रौनक देखने को मिल रही है। हजारों फीट की ऊंचाई से हसीन वादियों को निहारने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से सैलानी पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं।
दरअसल, उत्तर भारत में बढ़ रही गर्मी के चलते पर्यटक लगातार पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं, ताकि उन्हें भीषण गर्मी से राहत मिले। यही वजह है कि इन दिनों चबा जिले के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल ‘साच पास’ सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
‘साच पास’ पर बर्फ भी देखने को मिल रही है, इसलिए खूबसूरती वादियों को निहारने के लिए पर्यटक हर रोज यहां पहुंच रहे हैं। डलहौजी, खजियार, चंबा घूमने आ रहे सैलानी ‘साच पास’ पहुंचकर वहां की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं।
लुधियाना से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए एक पर्यटक ने बताया कि ‘साच पास’ काफी खूबसूरत जगह है। यहां आकर ठंडक का एहसास हो रहा है। सभी को यहां आना चाहिए, इससे खूबसूरत जगह कहीं नहीं है। हम काफी जगह घूमे हैं, लेकिन यहां आकर अलग ही आनंद मिला है।